अलवर शहर में अखैपुरा थाने के बाहर गुरुवार देर रात को टूरिस्ट ट्रेवल्स बस के शीशे तोड़ दिए। घटना को अंजाम देने वाला का पता नहीं चला है। बस के मालिक ने पुलिस थाने को शिकायत दी है। ताकि सीसीटीवी जांच कर आरोपी को पकड़ा जा सके। डालू टूर ट्रेवल्स के संचालक डालचंद ने बताया कि गुरुवार को दिन में थाने के पास में बस खड़ी की थी। शुक्रवार सुबह की बुकिंग थी। बस को ड्राइवर लेने आया तब पता चला कि पीछे का पूरा शीशा टूटा है। वहां पर पत्थर भी पड़े मिले हैं। जिससे साफ लगता है कि जानबूझकर पत्थर मारकर बस के शीशे तोड़े हैं। शीशा टूटने के कारण बुकिंग भी नहीं ले जा सका। अब पुलिस को शिकायत दी है। ताकि पूरी जांच हो सके। डालचंद ने बताय कि उसके टूरिस्ट ट्रेवल्स का काम है। कई बस हैं। एक बस थाने के बाहर खड़ी की थी। बाकी उसके घर के बाहर खड़ी थी। उसका घर भी थाने के बगल में ही है। थाने के बाहर इस तरही वारदात होने से डर पैदा हुआ है। इस तरह के असामाजिक तत्व आगे बड़ा नुकसान भीर कर सकते हैं।


