जयपुर में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। महिला के परिवार ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि अवैध संबंध बनाते देख लेने का विरोध करने पर हत्या की गई। हरमाड़ा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया- हरमाड़ा के सुदर्शनपुरा गांव निवासी किरण वर्मा (27) पत्नी राजेन्द्र वर्मा सप्ताहभर पहले अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली थी। ससुरालपक्ष के लोगों ने उसे फंदे से उतार तुरंत चौमूं स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। इलाज के दौरान किरण को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पत्नी को लगा दिया ठिकाने
मृतका के भाई नांगल भरड़ा निवासी मोहन कुमार वर्मा ने हरमाड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि बहन कविता ने उसे बताया कि- घटना से करीब दो-तीन दिन पहले किरण ने अपने पति को दूसरी महिला से अवैध संबंध बनाते देख लिया था। इसके बारे में किरण ने अपने पति को विरोध कर आपत्ति जताई थी। शक है कि इसके चलते ही पति राजेन्द्र ने अपनी पत्नी किरण की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


