7 जिलों में रोज कटेगी 6 घंटे तक बिजली:कोडरमा पावर प्लांट की एक यूनिट बंद, मेंटेनेंस के कारण होगी लोड शेडिंग

7 जिलों में रोज कटेगी 6 घंटे तक बिजली:कोडरमा पावर प्लांट की एक यूनिट बंद, मेंटेनेंस के कारण होगी लोड शेडिंग

डीवीसी ने कोडरमा पावर प्लांट की एक यूनिट से उत्पादन बंद कर दिया है। इसका सालाना मेंटेनेंस शुरू किया गया है। इसी प्लांट के जरिए डीवीसी अपने कमांड एरिया के 7 जिलों धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा व चतरा को पावर सप्लाई करता है। 16 दिसंबर से जारी अभियान की जानकारी डीवीसी ने जेबीवीएनएल को भी दी है। बताया है कि 35 दिनों तक मेंटेनेंस के कारण 4 घंटे लोड शेडिंग होती रहेगी। जेबीवीएनएल भी केबल बदलने के लिए हर दिन 4 घंटे लोड शेडिंग कर रहा है। ऐसे में अगले एक महीने लोगों को हर दिन घंटों बिजली संकट झेलना होगा। इधर, धनबाद शहर व आसपास के लोग घोर बिजली संकट झेल रहे हैं। गुरुवार को निरसा डिवीजन में 12 घंटे लोड शेडिंग रही। झरिया डिवीजन में 6 घंटे, नया बाजार सब डिवीजन में सुबह 7 से 9 बजे तक लोड शेडिंग रही। हीरापुर सब डिवीजन क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक बिजली गुल रही। गोविंदपुर बाजार, रतनपुर, देवली, गोसाईंडीह, खिलकनाली में सुबह 7 से 10 बजे तक पावर कट रहा। 8 से 10 घंटे हर दिन बिजली कट रही है। अगले एक महीने तक लगभग यही स्थिति रहने वाली है। एलटी लाइन की जगह केबल लगाए जा रहे इधर, जेबीवीएनएल भी आारडीएसएस योजना के तहत ओवरहेड तारों को बदलकर केबल लगा रहा है। ट्रांसफॉर्मर, ब्रेकर भी बदले जा रहे हैं। इसके लिए लोडशेडिंग की जा रही है। गुरुवार को हीरापुर सब डिवीजन के धैया, सूर्य विहार कॉलोनी, सरायढेला नीलांचल कॉलोनी समेत बलियापुर रोड, दयाल कुंज में सुबह से दोपहर तक बिजली नहीं रही। सूर्य विहार कॉलोनी में 8 घंटे बिजली गुल रही। बिजली नहीं रहने से लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी उठानी पड़ी। नया बाजार डिवीजन के गांधी नगर सरकारी कुआं, मटकुरिया व भूली आजाद नगर में भी बिजली संकट रहा। जेबीवीएनएल का दावा- पावर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन से खरीदकर करेंगे सप्लाई डीवीसी से लोड शेडिंग की परेशानी को सुलझा लिया गया है। पावर ट्रेडिंग कॉर्पेशन से बिजली खरीदकर आपूर्ति शुरू कर दी गई है। आगे स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। -एसके सिन्हा, जीएम, धनबाद एरिया बोर्ड डीवीसी ने कोडरमा पावर प्लांट की एक यूनिट से उत्पादन बंद कर दिया है। इसका सालाना मेंटेनेंस शुरू किया गया है। इसी प्लांट के जरिए डीवीसी अपने कमांड एरिया के 7 जिलों धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा व चतरा को पावर सप्लाई करता है। 16 दिसंबर से जारी अभियान की जानकारी डीवीसी ने जेबीवीएनएल को भी दी है। बताया है कि 35 दिनों तक मेंटेनेंस के कारण 4 घंटे लोड शेडिंग होती रहेगी। जेबीवीएनएल भी केबल बदलने के लिए हर दिन 4 घंटे लोड शेडिंग कर रहा है। ऐसे में अगले एक महीने लोगों को हर दिन घंटों बिजली संकट झेलना होगा। इधर, धनबाद शहर व आसपास के लोग घोर बिजली संकट झेल रहे हैं। गुरुवार को निरसा डिवीजन में 12 घंटे लोड शेडिंग रही। झरिया डिवीजन में 6 घंटे, नया बाजार सब डिवीजन में सुबह 7 से 9 बजे तक लोड शेडिंग रही। हीरापुर सब डिवीजन क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक बिजली गुल रही। गोविंदपुर बाजार, रतनपुर, देवली, गोसाईंडीह, खिलकनाली में सुबह 7 से 10 बजे तक पावर कट रहा। 8 से 10 घंटे हर दिन बिजली कट रही है। अगले एक महीने तक लगभग यही स्थिति रहने वाली है। एलटी लाइन की जगह केबल लगाए जा रहे इधर, जेबीवीएनएल भी आारडीएसएस योजना के तहत ओवरहेड तारों को बदलकर केबल लगा रहा है। ट्रांसफॉर्मर, ब्रेकर भी बदले जा रहे हैं। इसके लिए लोडशेडिंग की जा रही है। गुरुवार को हीरापुर सब डिवीजन के धैया, सूर्य विहार कॉलोनी, सरायढेला नीलांचल कॉलोनी समेत बलियापुर रोड, दयाल कुंज में सुबह से दोपहर तक बिजली नहीं रही। सूर्य विहार कॉलोनी में 8 घंटे बिजली गुल रही। बिजली नहीं रहने से लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी उठानी पड़ी। नया बाजार डिवीजन के गांधी नगर सरकारी कुआं, मटकुरिया व भूली आजाद नगर में भी बिजली संकट रहा। जेबीवीएनएल का दावा- पावर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन से खरीदकर करेंगे सप्लाई डीवीसी से लोड शेडिंग की परेशानी को सुलझा लिया गया है। पावर ट्रेडिंग कॉर्पेशन से बिजली खरीदकर आपूर्ति शुरू कर दी गई है। आगे स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। -एसके सिन्हा, जीएम, धनबाद एरिया बोर्ड  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *