मुजफ्फरपुर में आज 3 घंटे तक शटडाउन:33 केवी नयाटोला फीडर में मेंटेनेस का काम होगा, समय से निपटा लें जरूरी काम

मुजफ्फरपुर में आज 3 घंटे तक शटडाउन:33 केवी नयाटोला फीडर में मेंटेनेस का काम होगा, समय से निपटा लें जरूरी काम

मुजफ्फरपुर में आज(शुक्रवार) 3 घंटे तक बिजली कटेगी। 33 केवी पावर सब-स्टेशन और 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस का काम होगा। इस दौरान नया टोला सब-स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों से सुबह 10:00 बजे दोपहर 1:00 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। समय से निपटा लें जरूरी काम उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इन इलाकों में कटेगी बिजली शटडाउन के दौरान नया टोला, कलमबाग रोड, कलमबाग चौक ठाकुर नर्सिंग होम, पंख टोली, चांदलोक चौक, खबड़ा रोड, विश्वविद्यालय क्षेत्र, गणनीपुर, दामूचौक, दामूचौक रोड, सरसैद गली, मोतीझील इलाके में बिजली नहीं रहेगी।
इन क्षेत्रों में रहने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों, अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है। मुजफ्फरपुर में आज(शुक्रवार) 3 घंटे तक बिजली कटेगी। 33 केवी पावर सब-स्टेशन और 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस का काम होगा। इस दौरान नया टोला सब-स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों से सुबह 10:00 बजे दोपहर 1:00 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। समय से निपटा लें जरूरी काम उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इन इलाकों में कटेगी बिजली शटडाउन के दौरान नया टोला, कलमबाग रोड, कलमबाग चौक ठाकुर नर्सिंग होम, पंख टोली, चांदलोक चौक, खबड़ा रोड, विश्वविद्यालय क्षेत्र, गणनीपुर, दामूचौक, दामूचौक रोड, सरसैद गली, मोतीझील इलाके में बिजली नहीं रहेगी।
इन क्षेत्रों में रहने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों, अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *