धुरंधर की वजह से नहीं टली इक्कीस’ की रिलीज:अमिताभ ने नाती अगस्त्य की फिल्म की नई डेट की वजह बताई, बोले- शगुन अच्छा है

हाल ही में अगस्त्य नंदा स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई थी। कहा गया कि मेकर्स ने ऐसा फैसला धुरंधर की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को देखते हुए लिया है। अब अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य की फिल्म की रिलीज डेट के आगे बढ़ने का कारण बताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखा है। पोस्ट में वो लिखते हैं- ‘T 5599 – IKKIS पहले पच्चीस 25 को थी, अब होगी छब्बीस 26 पहली (1) को रिलीज होगी। कुछ ज्योतिष विद्या वाले कहे, भाई ,शगुन है अच्छा, चले चलो, बस चले चलो।’ ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो भी लगाई है, जिसमें वो इक्कीस को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, एक्टर हाथ में एक टी शर्ट है, जिस पर इक्कीस लिखा हुआ है। बिग बी इस टीशर्ट को लेकर फैंस सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके लिखा था कि मेकर्स ने ये फैसला धुरंधर की बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देखते हुए लिया है। तरण आदर्श ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था- ‘ब्रेकिंग न्यूज… दिनेश विजन का समझदारी भरा कदम। इक्कीस की रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी 2026 कर दी गई है। साल 2017 बाहुबली 2 की रिलीज डेट तय होते ही हिंदी मीडियम की डेट को समझदारी से आगे बढ़ा दिया गया था। साल 2024 में छावा ने पुष्पा 2 के साथ सीधे टकराव से बचने के लिए अपनी रिलीज डेट बदलकर 2025 कर दी थी। हिंदी मीडियम और छावा की डेट बदलने से उन्हें फायदा हुआ और आखिरकार दोनों को बिना किसी रुकावट के प्रदर्शन करने का मौका मिला। दिनेश विजन ने तीसरी बार ऐसा कर दिखाया है। इक्कीस, जो मूल रूप से 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, अब एक हफ्ते बाद 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और इसकी रफ्तार धीमी होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। साथ ही,हॉलीवुड की फिल्म अवतार इस शुक्रवार यानी कि 19 दिसंबर भारत में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी।’ बता दें कि ‘इक्कीस’ दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। इसमें उन्होंने अगस्त्य नंदा के किरदार के पिता का रोल निभाया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने कविता भी लिखी थी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *