भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हरियाणा के कैथल जिले के खरक पांडवा गांव में एक किसान पंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने पाखंड और फर्जी बाबाओं पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला का भी जिक्र किया। टिकैत ने कहा कि, बाबे अपना काम कर रहे हैं, ढांडा अपना काम कर रहा है। उनके इस बयान को फर्जी धार्मिक ठेकेदारों और विवादास्पद हस्तियों पर सीधा तंज माना जा रहा है, जो समाज में पाखंड फैलाते हैं। किसानों से एकजुट रहने की अपील टिकैत खरक पांडवा में किसानों को एकजुट रहने की अपील कर रहे थे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोग इसे फर्जी बाबाओं पर करारा प्रहार बता रहे हैं, जबकि आलोचक इसे राजनीतिक स्टंट करार दे रहे हैं। ढांडा न्योलीवाला हरियाणा के एक प्रसिद्ध रैपर हैं, जिनके गाने अक्सर विवादों में रहते हैं। इस बयान के बाद राकेश टिकैत की छवि और उनके उद्देश्यों को लेकर पुराने तथा नए सवाल फिर से उठ खड़े हुए हैं। आलोचकों का कहना है कि वे किसान हितों से अधिक राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं।


