Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

दिल्ली बम धमाके के मामले में एक अहम घटनाक्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के एक निवासी को गिरफ्तार किया है, जो इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी हैअधिकारियों के अनुसार, उसे आत्मघाती हमलावर उमर-उन-नबी का करीबी सहयोगी माना जाता हैगिरफ्तारी के बाद, दार को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गयामामले में दलीलें सुनने के बाद, अदालत ने दार को 26 दिसंबर तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दियागौरतलब है कि दार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया गया थाप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष एनआईए न्यायाधीश) अंजू बजाज चंदना ने एजेंसी के वकील की दलीलें सुनने के बाद दार को एनआईए की हिरासत में भेज दिया

इसे भी पढ़ें: Delhi blast case: शोएब और नसीर की एनआईए हिरासत चार दिन बढ़ी, बंद कमरे में हुई सुनवाई

दो और आरोपियों की हिरासत बढ़ाई गई

इस सप्ताह की शुरुआत में पटियाला हाउस कोर्ट ने लाल किला विस्फोट मामले में गिरफ्तार डॉ. बिलाल नासिर मल्ला और शोएब की हिरासत 19 दिसंबर तक बढ़ा दी थी। दोनों आरोपियों को एनआईए की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पेश किया गया था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष एनआईए न्यायाधीश) ने बिलाल नासिर मल्ला और शोएब की हिरासत बढ़ाई थी। सुनवाई बंद कमरे में हुई।

इसे भी पढ़ें: ब्लास्ट केस में NIA की कार्रवाई, 4 आरोपियों की हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ाई

दिल्ली विस्फोट मामला

10 नवंबर को शाम करीब 7 बजे दिल्ली में हुए विस्फोट में कुल 15 लोग मारे गए और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह विस्फोट उमर उन नबी नाम के एक कथित आत्मघाती हमलावर द्वारा चलाई जा रही हुंडई आई20 कार में हुआ था। राष्ट्रीय न्याय एजेंसी (एनआईए) ने फोरेंसिक जांच के जरिए वाहन में रखे बम से लैस आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी की पहचान की है, जो पुलवामा जिले का निवासी और फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर था। आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने नबी से संबंधित एक अन्य वाहन भी जब्त किया है।

देशव्यापी स्तर पर बहु-एजेंसी जांच जारी

मामले में सबूत जुटाने के लिए वाहन की जांच की जा रही है। एनआईए ने अब तक 73 गवाहों से पूछताछ की है, जिनमें राजधानी में हुए विस्फोट में घायल हुए लोग भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस, जम्मू और कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और विभिन्न सहयोगी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हुए एनआईए राज्यों में अपनी जांच जारी रखे हुए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *