बूंदी में बजरी से भरा डंपर कार पर पलटने 3 भाइयों और एक भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक भाई को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया है। हादसा गुरुवार शाम 5:30 बजे NH-52 पर सिलोर पुलिया पर हुआ। कार सवार लोग टोंक के रहने वाले थे और तालेड़ा (बूंदी) में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सदर थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया- टोंक निवासी क्रेटा सवार तालेड़ा से टोंक की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान जयपुर-कोटा NH-52 पर सिलोर पुलिया पर एक तेज रफ्तार बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया। इससे कार में सवार पांचों लोग दब गए। आसपास के लोग बजरी हटाने में जुट गए और क्रेन की मदद से डंपर को हटाया गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से 3 भाइयों और भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक घायल भाई को पहले बूंदी जिला अस्पताल और वहां से कोटा रेफर कर दिया गया। टायर फटने से हादसा
थानाधिकारी ने बताया कि कार सवार कोटा से टोंक की तरफ आ रहे थे। वहीं, बजरी से भरा डंपर टोंक से कोटा की तरफ जा रहा था। डंपर का आगे का टायर अचानक फटने से असंतुलित होकर कार पर पलट गया, जिससे सभी लोग बजरी के नीचे दब गए। सूचना पर थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक व्यक्ति को गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया। सूचना पर ADM रामकिशोर मीणा, SDM लक्ष्मीकांत मीणा, SP, DSP और सदर CI मौके पर पहुंचे।


