भास्कर संवाददाता । मुरैना अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी, निर्माण और क्रय-विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को रिठौराकलां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रुपए का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया। थाना प्रभारी रिठौराकलां को सुबह मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम टीकरी में भारत सिंह गुर्जर के घर के पास बने एक गोदाम पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी। वहां मौजूद दो व्यक्ति फरार हो गए। जांच में सामने आया उक्त गोदाम भारत सिंह द्वारा राहुल वर्मा, निवासी अलवर (राजस्थान) को पिछले 5-6 महीनों से किराए पर दिया था। गोदाम की तलाशी लेने पर ड्रमों में 13,400 लीटर तथा प्लास्टिक के कैनों में 1,120 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद की। इस तरह कुल 14,520 लीटर स्पिरिट, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए है, जब्त की गई। पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


