मुरैना| इंडियन डेंटल एसोसिएशन मुरैना के तत्वावधान में रविवार को होटल इंद्रलोक पैलेस में सी.डी.ई. (कंटीन्यूइंग डेंटल एजुकेशन) व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सत्र 2025 के लिए डॉ. देव गर्ग ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। आयोजन में दतिया, भिंड एवं आसपास के क्षेत्रों से 85 से अधिक दंत चिकित्सकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष डॉ. अंशुल गुप्ता ने औपचारिक रूप से डॉ. देव गर्ग को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनुराग शर्मा उपस्थित रहे। अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद डॉ. देव गर्ग ने अपने संबोधन में संगठन को एकजुट होकर आगे बढ़ाने तथा दंत चिकित्सकों के हित में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. अचल शर्मा, डॉ. अंकुर गोयल सहित अनेक वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने डॉ. देव गर्ग को अध्यक्ष बनने पर हर्ष जताया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


