टेंटरा| टेंटरा क्षेत्र के ग्राम खरिका स्थित जंगल इन दिनों लकड़ी माफियाओं के निशाने पर हैं। कीमती कीविलिया बबूल के पेड़ों की खुलेआम कटाई की जा रही है। लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही। हैरानी की बात यह है कि तस्कर अब रात का इंतजार किए बिना दिनदहाड़े कुल्हाड़ी चलाकर पेड़ों को काट रहे हैं और लट्ठों को वाहनों व सिर पर ढोकर मुख्य मार्गों से बेखौफ ले जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही या मिलीभगत के बिना इस तरह की तस्करी संभव नहीं है। कीविलिया बबूल पर्यावरण संतुलन, मिट्टी संरक्षण और वन्यजीवों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन अंधाधुंध कटाई से जंगल तेजी से उजड़ रहा है। ग्रामीणों ने जंगल में नियमित गश्त बढ़ाने, लकड़ी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई और लापरवाह कर्मचारियों की जांच की मांग की है।


