निगरानी अन्वेषण ब्यूराे की टीम ने घूसखाेर अफसराें काे गिरफ्तार करने में इस साल सेंचुरी मार दी। पिछले 8 साल में इतने घूसखोर अफसर कभी नहीं पकड़े थे। बुधवार काे दाे घूसखाेराें काे पकड़ा। पटना के दुल्हिनबाजार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला काे शाम 5 बजे 10 हजार घूस लेते पकड़ा। उससे पहले दिन के 2 बजे अरवल के वंशी थाना के एएसआई मुजतबा अली काे 5 हजार लेते पकड़ा। दाेनाें काे निगरानी काेर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। निगरानी के डीजी जेएस गंगवार ने बताया कि 17 दिसंबर तक भ्रष्टाचार के खिलाफ 110 केस दर्ज किए गए हैं। साल 2025 समाप्त हाेने में अभी दाे सप्ताह बचे हैं। इन घूसखोर अफसराें काे पकड़ने के दाैरान घूस के 35 लाख 51 हजार 500 रुपए बरामद किए गए। एक क्विंटल राशन पर 35 रुपए घूस
रानी तालाब के राजीपुर गांव के रहने वाले जनवितरण दुकानदार रंजीत कुमार ने निगरानी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि दुल्हिनबाजार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला द्वारा उनसे प्रत्येक क्विंटल राशन पर 35 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। साथ ही दुकान की जांच करने पर अलग से पैसा मांगा जा रहा है। लिखित शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने जांच की। केस दर्ज हाेने के बाद आईओ नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में धावा दल बनाया गया। उसके बाद अभिषेक काे पालीगंज अनुमंडल परिसर से ही घूस लेते पकड़ लिया गया।
पैसा देने पर ही चार्जशीट हाेगी : अरवल के कुरमावां गांव के रहने वाले मुकेश कुमार ने लिखित शिकायत की थी कि वंशी थाने के एएसआई माे. मुजतबा आराेपियाें पर काेर्ट में चार्जशीट दायर करने के लिए पैसे की मांग कर रहा है। लिखित शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने जांच शुरू की और केस दर्ज किया। उसके बाद आईओ वसीम फिराेज के नेतृत्व में धावा दल बनाया गया। घूस देने के लिए एएसआई काे वंशी थाना माेड़ के पास बुलाया गया। उसे 5 हजार घूस लेते वहीं पर पकड़ लिया गया। निगरानी अन्वेषण ब्यूराे की टीम ने घूसखाेर अफसराें काे गिरफ्तार करने में इस साल सेंचुरी मार दी। पिछले 8 साल में इतने घूसखोर अफसर कभी नहीं पकड़े थे। बुधवार काे दाे घूसखाेराें काे पकड़ा। पटना के दुल्हिनबाजार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला काे शाम 5 बजे 10 हजार घूस लेते पकड़ा। उससे पहले दिन के 2 बजे अरवल के वंशी थाना के एएसआई मुजतबा अली काे 5 हजार लेते पकड़ा। दाेनाें काे निगरानी काेर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। निगरानी के डीजी जेएस गंगवार ने बताया कि 17 दिसंबर तक भ्रष्टाचार के खिलाफ 110 केस दर्ज किए गए हैं। साल 2025 समाप्त हाेने में अभी दाे सप्ताह बचे हैं। इन घूसखोर अफसराें काे पकड़ने के दाैरान घूस के 35 लाख 51 हजार 500 रुपए बरामद किए गए। एक क्विंटल राशन पर 35 रुपए घूस
रानी तालाब के राजीपुर गांव के रहने वाले जनवितरण दुकानदार रंजीत कुमार ने निगरानी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि दुल्हिनबाजार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला द्वारा उनसे प्रत्येक क्विंटल राशन पर 35 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। साथ ही दुकान की जांच करने पर अलग से पैसा मांगा जा रहा है। लिखित शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने जांच की। केस दर्ज हाेने के बाद आईओ नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में धावा दल बनाया गया। उसके बाद अभिषेक काे पालीगंज अनुमंडल परिसर से ही घूस लेते पकड़ लिया गया।
पैसा देने पर ही चार्जशीट हाेगी : अरवल के कुरमावां गांव के रहने वाले मुकेश कुमार ने लिखित शिकायत की थी कि वंशी थाने के एएसआई माे. मुजतबा आराेपियाें पर काेर्ट में चार्जशीट दायर करने के लिए पैसे की मांग कर रहा है। लिखित शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने जांच शुरू की और केस दर्ज किया। उसके बाद आईओ वसीम फिराेज के नेतृत्व में धावा दल बनाया गया। घूस देने के लिए एएसआई काे वंशी थाना माेड़ के पास बुलाया गया। उसे 5 हजार घूस लेते वहीं पर पकड़ लिया गया।


