शिवहर जिले में श्रम विभाग के धावा दल ने सघन जांच अभियान चलाकर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है। यह अभियान श्रम अधीक्षक विजय कुमार ठाकुर के निर्देश पर शिवहर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों और दुकानों में चलाया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजक के खिलाफ शिवहर थाना में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुक्त कराए गए बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आवासित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बच्चे और उसके परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पुनर्वासित भी किया जाएगा। धावा दल में अधिकारी और पुलिस शामिल इस धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभय और सुरेश कुमार, बिहार ग्राम विकास परिषद संगठन के जिला समन्वयक अनिल कुमार और कोमल कुमारी के साथ शिवहर थाना के पुलिस बल भी मौजूद थे। शिवहर जिले में श्रम विभाग के धावा दल ने सघन जांच अभियान चलाकर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है। यह अभियान श्रम अधीक्षक विजय कुमार ठाकुर के निर्देश पर शिवहर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों और दुकानों में चलाया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजक के खिलाफ शिवहर थाना में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुक्त कराए गए बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आवासित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बच्चे और उसके परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पुनर्वासित भी किया जाएगा। धावा दल में अधिकारी और पुलिस शामिल इस धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभय और सुरेश कुमार, बिहार ग्राम विकास परिषद संगठन के जिला समन्वयक अनिल कुमार और कोमल कुमारी के साथ शिवहर थाना के पुलिस बल भी मौजूद थे।


