मैनपुरी में एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। पावर हाउस रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र फावड़े से खुदाई और झाड़ू लगाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में बच्चे मजदूरी करते हुए साफ देखे जा सकते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो में एक शिक्षिका भी पास में खड़ी नजर आ रही है, जिनकी मौजूदगी में बच्चों से काम कराया जा रहा था। मैनपुरी की बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) दीपिका गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह कब का है और किसने इसे अपलोड किया है। बीएसए ने जानकारी दी कि यह मामला शहर के पावर हाउस प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। इस संबंध में एक जांच समिति गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


