टीकमगढ़ में विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया। इसी क्रम में मोहनगढ़ में बिजली विभाग ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए एक उपभोक्ता की स्कूटी जब्त कर ली। उपभोक्ता ने समाधान योजना के तहत बड़ी छूट मिलने के बाद भी बिल का भुगतान नहीं किया था। मोहनगढ़ के सहायक अभियंता नितिन बाथम ने बताया कि उपभोक्ता क्रमांक 1189001955, भैयालाल दांगी, पर कुल 1,60,202 रुपये का बकाया था। विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कुर्की की कार्रवाई की और उनकी स्कूटी जब्त कर ली। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता को समाधान योजना के अंतर्गत ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट दी गई थी। इस योजना के तहत उपभोक्ता को कुल 98,203 रुपये की राहत मिली थी और उन्हें केवल 65,000 रुपये जमा करने थे। भुगतान इतिहास की जांच करने पर यह सामने आया कि उपभोक्ता ने कनेक्शन लेने के बाद से आज तक कभी भी विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया था। बार-बार अवसर और छूट दिए जाने के बावजूद भुगतान न करने पर विभाग को मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी। सहायक अभियंता मोहनगढ़ ने क्षेत्र के सभी बकायादार उपभोक्ताओं से कहा है कि समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इसके बाद छूट का लाभ समाप्त हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहनगढ़ क्षेत्र में कुर्की अभियान प्रारंभ हो चुका है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे समय रहते अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क कर समाधान योजना का लाभ लेते हुए अपने विद्युत बिल का निपटारा करें, ताकि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके।


