ट्रंप परिवार की बहू होंगी बेटिना एंडरसन:कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ीं, एनवायर्नमेंट पर Paradise NGO चलाती हैं; जानें प्रोफाइल

ट्रंप परिवार की बहू होंगी बेटिना एंडरसन:कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ीं, एनवायर्नमेंट पर Paradise NGO चलाती हैं; जानें प्रोफाइल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बेटिना एंडरसन (Bettina Anderson) से सगाई कर ली है। इस तरह, बेटिना एंडरसन अब ट्रंप परिवार की होने वाली बहू हैं। इसकी घोषणा सोमवार, 15 दिसंबर को व्हाइट हाउस में हुए एक क्रिसमस रिसेप्शन के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने की। पिता फिलैंथ्रॉपिस्ट थे बेटिना एंडरसन एक जानी-मानी सोशलाइट, मॉडल और फिलैंथ्रॉपिस्ट यानी परोपकारी हैं। उनके पिता स्वर्गीय हैरी लॉय एंडरसन जूनियर एक बैंकर और बिजनेसमैन थे, जबकि मां इंगर एंडरसन एक मशहूर समाजसेवी और सोशलाइट हैं। हेल्थ केयर कंपनी की बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर रहीं बेटिना ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी BA की डिग्री हासिल की। इस दौरान उन्होंने आर्ट हिस्ट्री, क्रिटिसिज्म और कंजर्वेशन की पढ़ाई की। पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद उन्होंने रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में करियर शुरू किया। फिर TherapeuticsMD में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर रहीं। इसके बाद अपने NGO में पूरी तरह से इन्वॉल्व हो गईं। प्रोजेक्ट पैराडाइज फिल्म फंड की बोर्ड मेंबर हैं एंडरसन प्रोजेक्ट पैराडाइज फिल्म फंड की बोर्ड मेंबर हैं, जो फ्लोरिडा के पर्यावरण और वन्यजीवों पर फिल्में बनाने के लिए 25,000 डॉलर की ग्रांट देता है। यह फंड पैराडाइज फंड की एक इकाई है, जिसकी सह-स्थापना उन्होंने 2007 में अपने भाई-बहनों के साथ ‘पैराडाइज को संरक्षित रखने’ के उद्देश्य से की थी। फंड से मिलने वाली सारी आय संरक्षण प्रयासों के लिए दान की जाती है। ट्रंप जूनियर की तीसरी पत्नी होंगी ट्रंप जूनियर की पहली शादी वैनेसा ट्रंप से हुई थी, जो कि 12 साल चली थी। साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया था। इस एक्स कपल के 5 बच्चे हैं – काई (18), डोनाल्ड III (16), ट्रिस्टन (14), स्पेंसर (13) और क्लो (11)। तलाक के बाद, ट्रंप जूनियर ने 2018 में पूर्व फॉक्स न्यूज होस्ट किम्बर्ली गुइलफॉयल को डेट करना शुरू किया था। उन्होंने 2020 में सगाई की, हालांकि साल 2024 के अंत में उनका रिश्ता खत्म हो गया। ऐसे में बेटिना एंडरसन ट्रंप जूनियर की तीसरी पत्नी होंगी। ——————-
ये खबर भी पढ़ें… ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ बनीं शेफाली वर्मा: लड़कों की एकेडमी में ट्रेनिंग ली, वर्ल्ड कप से बाहर हुईं तो पिता से छिपाया, जानें प्रोफाइल भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को ICC विमेंस प्लेयर ऑप द मंथ चुना गया है। यह अवॉर्ड जीतने वाली वो दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर है। 2 नवंबर को मुंबई में खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को जीत दिलाने में शेफाली का अहम योगदान था। 21 साल की शेफाली ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 गेंदों में 87 रन और 2 विकेट लिए थे। वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बनी थीं। पढ़ें पूरी खबर…​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *