जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को झालरापाटन और पिपलिया सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का औचक निरीक्षण किया। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में ये शिविर आमजन से जुड़े कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अतिक्रमण और लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया। नगर पालिका झालरापाटन में अव्यवस्थाओं पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। नगर पालिका झालरापाटन में आयोजित शहरी सेवा शिविर में कलेक्टर ने शहर में सफाई, विद्युत और पेयजल व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान नगर पालिका परिसर में गंदगी और दीवार तोड़कर किए गए अतिक्रमण को लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिला कलेक्टर ने अधिशासी अधिकारी को तत्काल परिसर की सफाई करने, अतिक्रमण हटाने, संबंधित अतिक्रमी पर जुर्माना लगाने और एफआईआर दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने शिविर से जुड़े कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने पर भी जोर दिया। पंचायत समिति झालरापाटन में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने शिविर प्रभारी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इनमें सभी सरकारी कार्यालयों से संबंधित पट्टे जारी करना, शेष किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी तैयार करना और अन्य लंबित कार्यों का सरल एवं सुचारु क्रियान्वयन सुनिश्चित करना शामिल है। विद्युत-पेयजल अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश इसके बाद जिला कलेक्टर पंचायत समिति भवानीमंडी की ग्राम पंचायत पिपलिया पहुंचे। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित शिविर में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। विद्युत एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर विद्युत पोल, ढीले तारों को दुरुस्त करने तथा पेयजल लाइनों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने शिविर प्रभारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, उपखण्ड अधिकारी भवानीमंडी श्रद्धा गोमे, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पुखराज मीणा, विकास अधिकारी महेश मीणा तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


