भीलवाड़ा में घर में सो रही नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक एनजीओ से जुड़े दो युवक चंदा मांगने आए थे। इस दौरान वे घर में घुसे और छेड़छाड़ करने लगे। मामला जिले के मांडल थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद बच्ची रोती हुई बाहर आई तो परिजनों को इसके बारे में पता चला। इसके बाद ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ उनकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। जबरन घर में घुसे पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को गांव किसी एनजीओ से जुड़े दो युवक घर आए थे। इन्होंने दरवाजा खटखटाया नाबालिग बेटी ने घर का दरवाजा खोला तो दोनों जबरन अंदर घुस गए। इसके बाद नाबालिग के साथ गलत हरकत की। डरी हुई पीड़िता अपने घर से बाहर आई, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे। इसके बाद दोनों युवकों को पकड़ उनकी पिटाई शुरू कर दी। कड़ी कार्रवाई की मांग पीड़िता के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू करते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है की कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।


