म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने टीवी शो बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद अपनी साथी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर सफाई दी है। अमाल ने कहा कि शो में दोनों के बीच जो पल दिखे, वे शो के फॉर्मेट का हिस्सा थे। उन्हें रोमांटिक तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए। अमाल ने फैंस से अपील की कि वे उन्हें तान्या से लिंक अप करना बंद करें। दरअसल, एक यूजर ने शो में तान्या मित्तल के साथ उनके डांस का एक वीडियो पोस्ट किया। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो गईं और लव एंगल की बातें होने लगीं। इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा, “भाई, यह एक टास्क था।” उन्होंने बताया कि कई बार होस्ट या गेस्ट के कहने पर कंटेस्टेंट्स को साथ में एक्टिविटी करनी पड़ती है। डांस या स्किट के लिए जोड़ी बनाना चैनल की क्रिएटिव प्लानिंग का हिस्सा होता है, न कि कोई रोमांस। अमाल ने यह भी माना कि शो के दौरान तान्या ने उन्हें इमोशनल सपोर्ट दिया, खासकर जब वह खुद मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। इसके लिए उन्होंने तान्या का धन्यवाद किया। साथ ही, गुस्से में कही या की गई किसी भी बात के लिए माफी मांगी, जिससे किसी को ठेस पहुंची हो। अमाल ने फैंस से यह भी कहा कि मुझे बार-बार तान्या के साथ जोड़ने से उनकी इमेज को नुकसान पहुंच सकता है। यह न तो वह डिजर्व करती हैं और न ही कोई दूसरी लड़की। उन्होंने दोनों फैन ग्रुप्स से एक-दूसरे पर कमेंट करने से बचने और पर्सनल स्पेस का सम्मान करने की अपील की। गौरतलब है कि बिग बॉस 19 के शुरुआती हफ्तों में अमाल और तान्या को कई बार साथ देखा गया था। इसी वजह से उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे।


