मैनेजर ने महिला के ₹1.50 करोड़ बचाए:लखनऊ में 12 FD लेकर पहुंचीं बैंक, ठगों ने कहा था- दिल्ली ब्लॉस्ट में तुम्हारे परिवार का हाथ

मैनेजर ने महिला के ₹1.50 करोड़ बचाए:लखनऊ में 12 FD लेकर पहुंचीं बैंक, ठगों ने कहा था- दिल्ली ब्लॉस्ट में तुम्हारे परिवार का हाथ

लखनऊ में एक पूर्व अफसर की पत्नी डिजिटल अरेस्ट ठगी गिरोह का शिकार होने से बच गईं। जालसाजों ने उनको फोन कर दिल्ली ब्लॉस्ट में फंसाने की धमकी दी थी। डरी सहमी महिला अपने डेढ़ करोड़ की 10 एफडी तोड़वाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा में पहुंच गईं। उन्होंने बैंक की डिप्टी मैनेजर से सारे रुपए निकलवाने की बात की। इतनी बड़ी धनराशि निकालने की बात पर डिप्टी मैनेजर ने सवाल किए। लेकिन डर के मारे वह कुछ बोल नहीं रही थीं। उनके चेहरे पर डर का भाव देख डिप्टी मैनेजर को शक हो गया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। महिला की पहचान विकास नगर की रहने वाली उषा शुक्ला (75) के रूप में हुई। बैंक के अफसरों और पुलिस की सक्रियता से उषा की जीवन भर की कमाई को बचा लिया गया। अब घटना विस्तार से पढ़िए… साइबर ठग बोला-दिल्ली ब्लॉस्ट कराने में मदद की उषा के पति पीडब्ल्यूडी में तैनात थे, जिनका 8 साल पहले देहांत हो चुका है। उनका बेटा एक निजी बैंक में है। 11 दिसंबर को महिला के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को जांच एजेंसी से जुड़ा बताते हुए कहा कि उनके नंबर से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। उनके खातों से दिल्ली ब्लॉस्ट के आरोपियों के खाते में पैसे का लेनदेन हुआ है। आरोपी ने गिरफ्तारी और घंटों पूछताछ की धमकी दी और जांच के नाम पर खाते के सारे रुपए की मांग की। जांच के बाद रुपए लौटाने का भरोसा दिया। ऐसा न करने पर गिरफ्तारी और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। एफडी लेकर बैंक पहुंची डर के मारे उषा ने बैंक जाकर पैसा भेजने की बात कही। इसके बाद वह 1.14 करोड़ रुपए की 12 एफडी लेकर विकास नगर स्थित पीएनबी मामा चौराहा ब्रांच पहुंचीं। काउंटर पर एफडी तुड़वाकर रकम ट्रांसफर कराने लगीं। डिप्टी मैनेजर इंद्राणी ने इतनी बड़ी रकम अचानक निकालने का कारण पूछा, लेकिन घबराई उषा ने कुछ जवाब नहीं दिया। अब पढ़िए कैसे बैंक अफसरों ने मदद की… महिला को मदद का भरोसा दिलाया सर्कल हेड आरके सिंह ने बताया कि मैनेजर सवर्ण राठौर को बुजुर्ग महिला की हालत देखकर शक हुआ। उन्होंने महिला को केबिन में बुलाया, लेकिन वह कुछ भी बताने से डर रही थीं। महिला ने एक खाता संख्या दी, जिस पर और संदेह गहराया। मैनेजर ने जानबूझकर खाता संख्या गलत बताई और कहा कि जिनको पैसा भेजना है, उनसे सही खाता नंबर लेकर आइए। यह कहकर महिला केबिन से बाहर चली गईं। इसी दौरान मैनेजर ने तुरंत चपरासी को महिला के पीछे भेजा। यह देखने को कहा कि वह फोन पर किससे बात कर रही हैं। महिला किनारे की तरफ जाकर किसी से चुपचाप बात कर रही थीं। तभी पूरा मामला सामने आ गया। इसके बाद बैंक मैनेजर और डिप्टी मैनेजर ने काफी देर तक महिला की काउंसलिंग की। मदद का भरोसा दिलाया। तब महिला ने बताया कि उसे डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर पैसे की मांग की जा रही है। पुलिस बोली- महिला का मोबाइल हैक था बैंक अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। महिला को कर्मचारियों के साथ आईसीआईसीआई बैंक और सेंट्रल बैंक भेजा गया और खातों को फ्रीज करा दिया गया। जिससे कोई राशि निकाली न जा सके। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि साइबर जालसाजों ने महिला का मोबाइल भी हैक कर रखा था। पुलिस साइबर जालसाजों का पता लगाने में जुटी है। ———————— ये खबर भी पढ़िए… राष्ट्र प्रेरणा स्थल के बाहर सेल्फी के लिए लगा टैंक : लखनऊ में मोदी के वेलकम को 24 घंटे हो रहा काम, चौराहे-सड़कें चमकाई जा रहीं लखनऊ में भाजपा के 3 सबसे बड़े नेताओं को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार हो गया है। इसका 25 दिसंबर को पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारी में नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिस जगह राष्ट्र प्रेरणा स्थल बन रहा है, वहां कभी कूड़े का अंबार था। (पूरी खबर पढ़िए)

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *