मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बख्तावरघाट पुल के पास शहरोज फोरलेन पर कोहरे के कारण एक ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक बब्बन यादव (45), पुत्र सूबेदार यादव, निवासी सलाहाबाद मोड़, थाना कोतवाली मऊ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, घना कोहरा इस हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा। थाना कोपागंज थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शहरोज स्थित तमसा नदी के पास, औरंगाबाद पुल से पहले अंबेडकर मूर्ति के नजदीक यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे सीएचसी कोपागंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


