फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के चक चमरू गांव में बुधवार तड़के तीन मशरूम प्लांट में आग लग गई। इस घटना में प्लांट मालिक को करीब साढ़े चार लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग लगने से प्लांट में सो रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई, और मालिक को मामूली चोटें भी आईं। बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्लांट के मालिक शाहनवाज और मुख्य कारीगर दिलीप ने आग की तपिश महसूस कर नींद से जागने पर देखा कि पूरा प्लांट आग की चपेट में था। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भागे। आग तेजी से फैली, जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। प्लांट मालिक शाहनवाज के अनुसार, आग से प्लांट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे उन्हें लगभग 4.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी अराजक तत्व ने जानबूझकर उनके मशरूम प्लांट में आग लगाई है। हालांकि, वे यह नहीं बता पाए कि आग किसने लगाई, क्योंकि घटना के समय वे और उनके कारीगर गहरी नींद में थे। पीड़ित मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर इस मामले में थाना प्रभारी सुल्तानपुर घोष तेज बहादुर सिंह कहना है कि अग्निकांड की सूचना मिली थी, मौके पर पुलिस टीम गई और जांच पड़ताल की जा रही है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। वही किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मशरूम प्लांट मालिक ने करीब 4.50 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया है। वही किसी के द्वारा आग लगाने की भी शंका जताई गई है, जांच के बाद पता चलेगा कि आग किन कारणों से लगी, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


