दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के महाराजगंज ब्लॉक की खेम पिपरा पंचायत के प्रधान रिगेश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मेरा नाम रिगेश गुप्ता है। मैं ग्राम प्रधान खेमपुरा का प्रतिनिधि हूं। और हमारी ग्राम सभा में बहुत सारे ऐसे विकास कार्य हुए हैं जो देखने योग्य हैं, जैसे कि खेल का मैदान, स्कूलों की मरम्मत, कायाकल्प, आरसीसी भवन, और बहुत सारी नालियों का निर्माण हुआ है। आप मौके पर देख सकते हैं कि बहुत सारे ऐसे खड़ंजे (कच्चे रास्ते) थे जो सदियों से गड्ढों में तब्दील थे, उनका भी विकास किया गया है। आज वहां के लोग भी सामान्य जीवन जी रहे हैं। जो लोग पहले गंदे पानी और नालियों में से आते-जाते थे, वे आज अच्छे मार्गों पर चल रहे हैं। यही सब विकास कार्य हुए हैं और आप भी घूमकर इन विकास कार्यों को देख सकते हैं। आने वाले समय में सरकार की जो भी योजनाएं होंगी, उनको सुचारू रूप से ग्राम सभा में लागू किया जाएगा। सरकार की जो भी मंशा होगी, उसे भरपूर सहयोग देकर ग्राम सभा में लागू किया जाएगा।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं


