राम मंदिर आंदोलन के योद्धा डॉ रामविलास दास वेदांती महाराज सोमवार को ब्रह्मलीन हो गए । मंगलवार को सरयू नदी में उनको जलसमाधि दी गई । बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से हिंदू धाम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित है।सभा में अयोध्या के संतों-महंतों सहित भक्तों को बुलाया गया है। हिंदू धाम के महंत एवं वेदांती महाराज के उत्तराधिकारी डाक्टर राघवेश दास वेदांती ने कहा है कि सभा में उपस्थित हो गुरुदेव के विशाल परिकर, हिंदू धाम परिवार एवं वशिष्ठ भवन परिवार को कृतार्थ करें ।


