कबड्‌डी प्लेयर के रिसेप्शन का VIDEO:रिश्तेदारों संग खुश बलाचौरिया; शादी के 10 दिन बाद मोहाली में कत्ल, पत्नी रोती-बिलखती दिखी

कबड्‌डी प्लेयर के रिसेप्शन का VIDEO:रिश्तेदारों संग खुश बलाचौरिया; शादी के 10 दिन बाद मोहाली में कत्ल, पत्नी रोती-बिलखती दिखी

पंजाब के मोहाली में कत्ल किए गए कबड्‌डी प्लेयर व प्रमोटर राणा बलाचौरिया की शादी के बाद रिसेप्शन के वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह पत्नी के साथ बैठे हैं और बहुत खुश नजर आ रहे हैं। यह शादी 4 दिसंबर को हुई थी। बारात बलाचौर से देहरादून गई थी। बलाचौरिया ने लव मैरिज की थी। इसके बाद 6 दिसंबर को रिसेप्शन हुई थी। जिसके वीडियो में दोस्तों की तरफ से राणा की तारीफ की जाती है कि वह यारों का यार था। बता दें कि 15 दिसंबर को राणा की मोहाली में कबड्‌डी टूर्नामेंट के दौरान सेल्फी के बहाने धोखे से बुलाकर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। 16 दिसंबर को राणा का पोस्टमॉर्टम के बाद बलाचौर स्थित उनके पैतृक गांव चनकोया में अंतिम संस्कार हुआ। राणा बलाचौरिया के रिसेप्शन से जुड़े PHOTOS… बलाचौरिया का शाही परिवार से संबंध, मॉडलिंग की तैयारी थी
राणा बलाचौरिया मूल रूप से नवांशहर जिले के बलाचौर के गांव चनकोया के रहने वाले थे। उनका पूरा नाम कंवर दिग्विजय सिंह है। उनका हिमाचल के शाही परिवार से संबंध था। उनके परदादा ऊना के पास स्थित एक रियासत के राजा थे। परिवार के करीबियों के मुताबिक सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी इनके पुरखों के यहां घर में रुके थे। उन्होंने इनके घर में 100 साखियां (शिक्षाएं) लिखी थीं। कंवर दिग्विजय सिंह ने पहले कुश्ती खेली और बाद में कबड्डी खिलाड़ी बने। इसके बाद उन्होंने अपनी कबड्डी टीम बनाई और प्रमोटर की भूमिका भी निभाने लगे। वह मॉडलिंग में भी हाथ आजमा रहा थे और आने वाले दिनों में कुछ गानों में काम करने की योजना बना रहे थे। बलाचौरिया के एक दोस्त जगदीप सिंह ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाला था, लेकिन लंबे समय से बलाचौर (नवांशहर) में रहता था। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने कुश्ती खेलनी शुरू कर दी थी। बाद में कबड्डी की ओर रुख किया। वह एक संपन्न परिवार से थे और उन्हें महंगी गाड़ियों व हथियार रखने का शौक था। उनका एक छोटा भाई है, जबकि बहन विदेश में रहती है। राणा बलाचौरिया की सगाई के दौरान पत्नी के साथ PHOTOS… हाथों में मेहंदी, चूड़ा पहने रोती नजर आईं पत्नी
4 दिसंबर को शादी के बाद पति बलाचौरिया की हत्या से पत्नी बेहाल नजर आईं। उनकी शादी को 10 दिन ही हुए थे कि बंबीहा गैंग ने हत्या कर दी। कत्ल का पता चलते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। वह 15 दिसंबर को पति को गोली लगने की बात पता चलते ही मोहाली के फोर्टिस अस्पताल पहुंची। इस दौरान उसके हाथ में मेहंदी लगी थी और लाल चूड़ा पहना हुआ था। यहां परिवार के लोग उन्हें संभालते नजर आए। 16 दिसंबर को पति के अंतिम संस्कार के वक्त भी वह जोर-जोर से पति को पुकारते हुए नजर आईं। *************************
बलाचौरिया हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… कबड्‌डी प्लेयर को छोटे भाई ने दी मुखाग्नि:मोहाली में सिर के पीछे मारी गोली मुंह से निकली थी; पुलिस बोली- सिद्धू मूसेवाला मर्डर से लेना-देना नहीं कबड्डी प्लेयर हत्याकांड, 11 दिन पहले हुई थी शादी:हिमाचल के शाही परिवार से नाता; सिखों के दसवें गुरू ने इनके घर 100 साखियां लिखीं मोहाली में कबड्‌डी खिलाड़ी की गोलियां मारकर हत्या:फैंस बनकर आए हमलावर, बंबीहा गैंग बोला- सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *