भरतपुर (राजस्थान) के 19 साल के कार्तिक शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन में 14.20 करोड़ में बिके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 30 लाख की बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा। कार्तिक IPL-2026 में पीली जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे। वह केविन पीटरसन की तरह शॉट्स लगाते हैं। साथ ही उन्हें छक्के मारने में महारत हासिल है। इसी खासियत के कारण CSK ने उन्हें इतनी बड़ी राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है। कार्तिक शर्मा ने 5 साल की उम्र में पिता के मार्गदर्शन में क्रिकेट की शुरुआत की। शुरुआत में चाहर एकेडमी में ट्रेनिंग ली। इसके बाद 2021-22 से जयपुर की अरावली क्रिकेट एकेडमी में रेगुलर प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके कोच जग सिमरन सिंह के मुताबिक- कार्तिक हर दिन 8-10 घंटे प्रैक्टिस करता है। सुबह वॉर्मअप के बाद हिटिंग ड्रिल्स और नेट सेशन करता है। शाम को अकेले बॉलिंग मशीन से बल्लेबाजी का अभ्यास करता है। चेन्नई और हैदराबाद में रही होड़
अबु धाबी में मंगलवार को IPL के लिए मिनी ऑक्शन में जब कार्तिक शर्मा का नाम आया तो सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी बिडिंग (बोली लगाने) में शामिल हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के आने से लगातार बोली बढ़ती गई। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एंट्री की। आखिर में चेन्नई और हैदराबाद लगातार कार्तिक को अपनी टीम का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहे थे। आखिरकार चेन्नई ने 14.20 करोड़ रुपए की बोली लगाने के साथ ही उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। लंबे-लंबे छक्के मारने में महारत
राइट हैंड विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। निचले क्रम में उतरकर तेजी से रन बनाना और मैच को फिनिश करना उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। लंबे-लंबे छक्के लगाने की उनकी क्षमता ने उन्हें टी-20 फॉर्मेट का खास खिलाड़ी बना दिया है। राजस्थान के क्रिकेट गलियारों में कार्तिक को केविन पीटरसन की उपाधि भी दी गई है, क्योंकि वे इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज की तरह आक्रामक और इनोवेटिव शॉट्स खेलने में माहिर हैं। पीटरसन और अश्विन कर चुके हैं तारीफ
महज 19 साल की उम्र में कार्तिक ने अपनी प्रतिभा से कई दिग्गजों का ध्यान खींचा है। केविन पीटरसन और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने भी उनके खेल की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का बड़ा सितारा बताया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कार्तिक ने 5 मैचों में 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए। खास बात यह रही कि हर पारी में उनके छक्कों की संख्या चौकों से ज्यादा रही। कार्तिक को जेएसडब्ल्यू (JSW) ने साइन किया है, जो नीरज चोपड़ा जैसे कई शीर्ष खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए जाना जाता है। ‘अपनी बल्लेबाजी से पूरे देश को प्रभावित करेगा’
भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने कहा- कार्तिक शर्मा ने न सिर्फ भरतपुर बल्कि राजस्थान का नाम रोशन किया है। मुझे उम्मीद ही नहीं, पूरा विश्वास है कि IPL में कार्तिक अपनी बल्लेबाजी से पूरे देश को प्रभावित करेंगे। इसके बाद एक दिन ऐसा भी आएगा, जब वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। तिवारी ने कहा कि कार्तिक इससे पहले भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत सबका दिल जीतते आए हैं। उनके कोच जग सिमरन सिंह के मुताबिक, कोच विकास यादव को पहले से ही कार्तिक पर बड़ी बोली की उम्मीद थी। आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा। उम्मीद है कि CSK में उन्हें बेहतर एक्सपोजर और बड़ा मंच मिलेगा। यह खबर भी पढ़ें… IPL में राजस्थान के कार्तिक शर्मा 14.20 करोड़ में बिके:CSK ने बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा; रवि बिश्नोई रॉयल्स से खेलेंगे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन में राजस्थान के भरतपुर के 19 साल के कार्तिक शर्मा 14.20 करोड़ में बिके हैं। CSK ने 30 लाख की बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा। (पूरी खबर पढ़ें)
केविन पीटरसन की तरह शॉट्स लगाते हैं कार्तिक शर्मा:IPL में CSK से खेलेंगे, 14.20 करोड़ में खरीदा; लंबे छक्के मारने में महारत


