अभिज्ञान कुंडू का अंडर-19 एशिया कप में दोहरा शतक:16 चौके, 9 छक्के लगाए; भारत ने 408 बनाकर मलेशिया को 315 रन से हराया

अभिज्ञान कुंडू का अंडर-19 एशिया कप में दोहरा शतक:16 चौके, 9 छक्के लगाए; भारत ने 408 बनाकर मलेशिया को 315 रन से हराया

अंडर-19 एशिया कप में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 315 रन से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत 7 विकेट पर 408 रन बनाए। जवाब में मलेशिया की टीम 93 रन पर ऑलआउट हो गई। यह मैच दुबई के द सेवेंस स्टेडियम में खेला गया। भारत की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे अभिज्ञान कुंडू ने तीन विकेट गिरने के बाद वेदांत त्रिवेदी के साथ 209 रन की अहम साझेदारी की। कुंडू ने 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 9 छक्के शामिल थे। वेदांत-वैभव के अर्धशतक
कुंडू की पारी की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम ने 7 विकेट पर 408 रन बनाए। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 106 बॉल पर 90 और वैभव सूर्यवंशी ने 26 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। मलेशिया के लिए मुहम्मद अकरम ने 89 रन देकर 5 विकेट लिए। यूथ वनडे में नहीं गिना जाएगा रिकॉर्ड
कुंडू के रन और शतक यूथ वनडे मैच के रिकॉर्ड में नहीं जुड़ेंगे। मलेशिया ICC के फुल मेंबर में शामिल नहीं है और इसी वजह से इस मैच को अंडर-19 इंटरनेशनल मैच का दर्जा प्राप्त नहीं है। मलेशिया के खिलाफ ही पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने 177 रन बनाए थे। वह रन भी यूथ वनडे के रिकॉर्ड में नहीं गिना जा रहा है। बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने भी 2012 एशिया कप में कतर के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। वह रिकॉर्ड भी यूथ वनडे में नहीं गिना जाता। भारत ने पहले दोनों मैच जीते
भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में UAE को 234 रन से हराया था। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन की पारी खेली थी। वहीं टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 90 रन से माद दी। ———————- IPL ऑक्शन- पृथ्वी शॉ, कॉन्वे और मैकगर्क अनसोल्ड रहे IPL का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में जारी है। 10 टीमें 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोली लगा रही है। नीलामी में 350 प्लेयर्स के नाम ऑक्शन पूल पर लाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *