जन्मदिन पर भाई को याद कर भावुक हुईं सेलिना जेटली:UAE हिरासत में बंद मेजर विक्रांत के लिए लिखा- मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं

जन्मदिन पर भाई को याद कर भावुक हुईं सेलिना जेटली:UAE हिरासत में बंद मेजर विक्रांत के लिए लिखा- मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली बीते एक साल से UAE (यूनाइटेड अरब अमीरात) में हिरासत में हैं। एक्ट्रेस भाई को भारत वापस लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। सोमवार को अपने भाई के जन्मदिन पर सेलिना ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया। सोमवार को सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और साथ ही लिखा, जन्मदिन मुबारक हो भैया। मुझे नहीं पता कि तुम तक कैसे पहुंचें, लेकिन मैं कोशिश करती रहूंगी। मैं हार नहीं मानूंगी। मेरे प्यारे बच्चे, तुम हमेशा मेरे छोटे भाई ही रहोगे, डंपी। मेरे लिए तुम मेजर विक्रांत कुमार जेटली नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अच्छे मामा हो। इस वक्त तुम्हारा मेरी जिंदगी में न होना मेरे जीवन के सबसे तकलीफदेह अनुभवों में से एक है। मुझे हम दोनों बहुत याद आते हैं। हमारी मजेदार बातें, पूरी दुनिया पर चर्चाएं, वो परिवार जिन्हें हम पसंद करते थे और जिन्हें नहीं करते थे, हमारे जोक्स और हमारी बिना रुके हंसी। सेलिना ने पुराने पारिवारिक पलों को भी याद किया। उन्होंने लिखा, मुझे मऊ में डिनर के बाद पान खाने की हमारी लंबी ड्राइव्स याद आती हैं। दुबई के अरबियन रैंचेस में बिताई शामें, जब बच्चे तुम पर चढ़े रहते थे। तुम्हारे कोर्स मेट्स से मिलना, माता-पिता के बगीचे में अलाव के पास ठंडी बीयर पीना।मुझे IMA और घाटी से लिखे तुम्हारे खत याद आते हैं। कोविड के समय की हमारी लंबी व्हाट्सऐप चैट्स भी याद आती हैं। तुम बच्चों को स्क्वैश सिखाने की प्लानिंग करते थे और हम दोनों मन से साथ-साथ मैराथन दौड़ते थे। हम बिना किसी सीमा के सपने देखते थे। दुनिया के सबसे अच्छे मामा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। जुजू तुम्हें हमेशा प्यार करता/करती है। पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा, आज तुम्हारा जन्मदिन है, मेरे बच्चे। मैं चाहती हूं कि तुम जानो कि मुझे तुम पर कितना गर्व है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं। मैं तुम्हारे लिए लड़ रही हूं। मैं तब तक नहीं रुकूंगी, जब तक तुम घर वापस नहीं आ जाते, अपने भारत वापस। सेलिना ने कहा था- एक भी रात बिना रोए नहीं सो पातीं वहीं इससे पहले भी नवंबर में सेलिना जेटली ने भाई को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की थी और बताया था कि भाई की याद में वह एक भी रात बिना रोए नहीं सो पातीं। सेलिना ने लिखा था कि वह अपने भाई के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैं और उनके लिए हर संभव प्रयास कर चुकी हैं। सेलिना ने बताया था कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके भाई के मामले में मदद का आश्वासन दिया है। कोर्ट ने सरकार से स्थिति रिपोर्ट मांगी है और एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है, जो मामले में समन्वय करेगा। सेलिना ने कहा था कि उनके भाई एक सम्मानित सैनिक हैं और विदेशों में भारतीय सैनिकों को बेवजह निशाना बनाया जाता है। उन्होंने सरकार से अपने भाई को सुरक्षित भारत वापस लाने की अपील की और भरोसा जताया कि उन्हें न्याय मिलेगा। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय से कहा कि जब भी काउंसलर एक्सेस मिले, तब मेजर विक्रांत को यह मैसेज दिया जाए कि उनकी बहन उनसे संपर्क करना चाहती हैं। कोर्ट ने मंत्रालय से यह भी कहा कि TAMM ऐप या किसी अन्य माध्यम से संपर्क के सभी विकल्पों पर विचार किया जाए। मेजर जेटली की हिरासत और संपर्क से जुड़ा मामला 23 दिसंबर को फिर से सुनवाई के लिए तय है। आर्मी बैकग्राउंड से हैं सेलिना जेटली बता दें कि सेलिना जेटली आर्मी बैकग्राउंड से हैं। उनके दादा और परदादा भी आर्मी में थे। उनके पिता कर्नल वी. के. जेटली भारतीय सेना के अधिकारी थे, जबकि मां मेहर जेटली भारतीय वायुसेना के नर्सिंग विंग में थीं। सेलिना के भाई विक्रांत जेटली भी आर्मी में थे। वह 2016 से अरब में रह रहे थे, जहां सिक्योरिटी रीजन के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *