देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र में वारंटी की गिरफ्तारी के दौरान एक दरोगा पर युवक से अभद्रता करने और थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरियारपुर थाने से एक दरोगा और एक सिपाही के साथ देवरिया मीर गांव में एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि बहस के दौरान दरोगा ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। गाली देते हुए अभद्रता किया। वीडियो में कथित तौर पर दरोगा युवक को थप्पड़ मारते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहा हैं। वीडियो में आसपास कई ग्रामीण भी मौजूद नजर आ रहे हैं। जिन्होंने घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसके चलते विवाद बढ़ गया। वीडियो सामने आने के के बाद पुलिस विभाग में भी हलचल तेज हो गई है। पुलिस के अनुसार वीडियो की जांच की जा रही है। यदि जांच में दरोगा द्वारा नियमों के विरुद्ध आचरण की पुष्टि होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


