पशु तस्करों की बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत:मझौली राज चौकी प्रभारी निलंबित, लापरवाही पर कार्रवाई

पशु तस्करों की बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत:मझौली राज चौकी प्रभारी निलंबित, लापरवाही पर कार्रवाई

देवरिया। जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में पशु तस्करों की बोलेरो से हुए हादसे में एक युवक की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मझौली राज चौकी प्रभारी रंजय कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पशु तस्करी रोकने में लापरवाही के आरोपों के बाद की गई है। गुरुवार को सलेमपुर-बरहज मार्ग पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में मझौली राज के चौबे टोला निवासी सौरभ चौबे (पुत्र स्व. संजय चौबे) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी आशुतोष पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक किसी काम से मझौली राज से सलेमपुर जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार होने लगा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से ले जाए जा रहे पशु बरामद हुए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह वाहन लंबे समय से सलेमपुर-बरहज मार्ग पर पशु तस्करी में इस्तेमाल हो रहा था। ग्रामीणों ने चालक, वाहन और पशुओं सहित पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में पशु तस्करी रोकने के लिए पहले ही सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद तस्करी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। हाल ही में गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद शासन ने देवरिया व कुशीनगर के पुलिस अधीक्षकों का तबादला भी किया था। जिले में अवैध पशु तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मझौली राज पुलिस चौकी प्रभारी रंजय कुमार पशु तस्करी रोकने में अपनी नाकामी के कारण निलंबित किए गए हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *