अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नटनी का बारा के पास खैराती की ढाणी के समीप शनिवार शाम करीब 7 बजे रोड़ी से भरे एक डंपर और खाली ट्रोला की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक हेम सिंह गुर्जर (30) निवासी माधवगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान डंपर चालक हेम सिंह गुर्जर पावर स्टीयरिंग के पास बुरी तरह फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, जिससे अलवर-थानागाजी रोड पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर रोड़ी भरकर कुशलगढ़ की ओर जा रहा था, जबकि सामने से एक खाली ट्रोला आ रहा था। आमने-सामने की भिड़ंत में डंपर की गति तेज होने के कारण चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा सका, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर व ट्रोला को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारू कराया। घायल चालक हेम सिंह गुर्जर को पहले अकबरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।


