झांसी में लूट और रंगदारी के मुकदमे में फरार चल रहे सपा के पूर्व विधायक दीपक उर्फ दीपनारायण यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को उनकी 20 करोड़ रुपए की 3 प्रॉपर्टी कुर्क कर ली गई। इसमें कुरगुआंजी स्थित प्लाट, भगवंतपुरा में मून सिटी की जमीन और बनगुआ गांव की जमीन शामिल है। बता दें कि 22 दिन से पुलिस पूर्व विधायक में कई जगह छापेमारी कर चुकी है। दो दिन पहले चस्पा किया गया था नोटिस जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिस पर पुलिस ने उनकी चल-अचल सम्पत्ति का ब्यौरा एकत्र कर दो दिन पहले उनके मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। शनिवार को एसपी सिटी प्रीति सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम 3 थानों का पुलिस फोर्स लेकर राजस्व टीम के साथ कुरगुआंजी स्थित दीपनारायण के प्लाट पर पहुंचे। यहां कुर्की की कार्रवाई कर बोर्ड गाड़ा गया। इसके बाद टीम भगवंतपुरा स्थित मूनसिटी पहुंची। यहां पर गेट के पास खाली जमीन को कुर्क किया गया। बाद में बनगुआं गांव की जमीन को कुर्क किया गया। तीनों प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 20 करोड़ 26 लाख रुपए है। डुग-डुगी बजाई, अनाउंसमेंट किया तीनों जगह कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स देखकर लोग चौक गए। डुग-डुगी बजाने के बाद नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल ने अनाउंसमेंट किया- गैंगस्टर एक्ट में अपराध से अर्जित दीपनारायण यादव की संपत्ति कुर्क की जाती है। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के तहत दीपक उर्फ दीपनारायण यादव द्वारा अपराध से अर्जित 3 प्रॉपर्टी कुर्क की गई है। जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ 26 लाख रुपए है।


