नारनौंद शहर में पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना आसन चौक के पास हुई। घायलों को पहले अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड 14 नारनौंद निवासी रोहताश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। 10 दिसंबर को वह अपने साथी अमन के साथ खेत से घर लौट रहा था। जब वे आसन चौक के पास पहुंचे, तो उन्होंने कुछ लोगों को आपस में झगड़ते देखा। रोहताश के अनुसार, जैसे ही वे उस जगह से आगे बढ़े, पीछे से कुछ युवक चिल्लाते हुए आए और उनकी मोटरसाइकिल को गिरा दिया। इसके बाद सागर, साहिल, अजय सहित अन्य हमलावरों ने लाठी-डंडों, तलवार और गंडासी से उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान एक युवक ने पिस्तौल से गोली मारने की धमकी भी दी। डर के कारण अमन वहां से भागने लगा, तभी मुरली ने अमन की बाजू पर गंडासी से वार कर दिया। कुछ ही देर में काकड़ू, मस्ताना और बुशली भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोहे की रॉड तथा डंडों से हमला किया। घायल का अस्पताल में इलाज जारी जानलेवा हमले से रोहताश बेहोश हो गया। बाद में परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। रोहताश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस के अनुसार, रोहताश की एमएलआर (मेडिको-लीगल रिपोर्ट) में तीन चोटें दर्ज हैं, जिन पर ऑर्थो, सर्जन और ईएनटी विशेषज्ञ की राय मांगी गई है। अमन की एमएलआर में एक चोट पाई गई है। थाना नारनौंद पुलिस ने बड़ा सागर, सागर, साहिल, अजय, आलू चाट, मुरली, काकड़ू, मस्ताना और बुशली सहित 7 अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2), 191(3), 115(2), 126(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।


