सोने-चांदी के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी:चांदी इस हफ्ते 17,000 महंगी हुई, इस साल 127% बढ़ी कीमत; गोल्ड ने 74% रिटर्न दिया

सोने-चांदी के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी:चांदी इस हफ्ते 17,000 महंगी हुई, इस साल 127% बढ़ी कीमत; गोल्ड ने 74% रिटर्न दिया

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी रही। हालांकि इस हफ्ते चांदी में बड़ी बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 5 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 1,78,210 प्रति किलोग्राम थी, जो एक हफ्ते में 16,970 रुपए बढ़कर 1,95,180 रुपए/kg पहुंच गई है। यह चांदी की अब तक की सबसे ऊंची कीमत है। इधर, सोने में भी इस हफ्ते बड़ा उछाल रहा। IBJA के अनुसार, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 5 दिसंबर को 1,28,592 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो शुक्रवार (12 दिसंबर) तक 4,118 रुपए बढ़कर 1,32,710 रुपए पर पहुंच गया है। यह सोने की अब तक की सबसे महंगी कीमत है। इस साल सोना ₹56,548 और चांदी ₹1,09,163 महंगी हुई आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव में मिल रहा है, ये भी देख लीजिए… अलग-अलग शहरों में रेट्स अलग क्यों होते हैं? IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। गोल्ड में तेजी के 3 प्रमुख कारण चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण
2 लाख के पार जा सकती है चांदी केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि जियो पॉलिटिकल टेंशन बने हुए हैं। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। इससे गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 1 लाख 35 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी 2 लाख रुपए किलो के पार जा सकती है। सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *