न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर पहुंचा, अब शहरी इलाके में भी जम रहा पाला

न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर पहुंचा, अब शहरी इलाके में भी जम रहा पाला

जशपुरनगर | ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ी इलाकों के साथ अब जशपुर के शहरी क्षेत्रों में भी सुबह पाला जमने लगा है। बुधवार सुबह वनश्री रेस्ट हाउस, करबला रोड, टिकैतगंज, जुरगुम, कॉलेज रोड, भागलपुर, बांकीटोली, लक्ष्मीनगर, शांति नगर, कदमटोली और बेलपहाड़ जैसे इलाकों में धरती सफेद नजर आई। मंगलवार-बुधवार की रात शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। आमतौर पर इतनी गिरावट 15 दिसंबर के बाद आती थी, लेकिन इस साल दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड ने कंपकंपी बढ़ा दी है। राहत के लिए जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं। नगरपालिका ने बस स्टैंड सहित कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है, जबकि कई इलाकों में लोग खुद अलाव जला रहे हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *