इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में 8 दिसम्बर को अपराह्न ब्याज हाई स्कूल एवं कॉलेज परिसर में सभा सम्पन्न हुई। ऑब्जर्वर व हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश उमेश कुमार ने सभा आहूत की थी। इस मीटिंग में 40 साल की अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म एसकेदास एंड कंपनी को स्वतंत्र चार्टड अकाउंटेंट नियुक्त किया गया। वरिष्ठ कर एवं वित्त विशेषज्ञ डॉ. पवन जायसवाल दोनों संस्थाओं के त्रैमासिक अंकेक्षण में आंतरिक अंकेक्षक नामित किए गए । हाई कोर्ट की ओर से पारित आदेश के अनुपालन में युक्तियुक्त ऑडिट हेतु आब्जर्वर जस्टिस उमेश कुमार ने यह निर्देश दिया। स्कूल में संपन्न हुई सभा में जिलाधिकारी प्रयागराज का प्रतिधिनित्व एडीएम सिटी, पुलिस आयुक्त का डीसीपी मनीष शांडिल्य कमिश्नर, बीएचएस के प्रधानाचार्य डी ए ल्यूक, जीएचएस की प्रधानाचार्य वी.इसुवियश, सीए रवि कांत तथा वरिष्ठ कर एवं वित्त विशेषज्ञ डॉ. पवन जायसवाल उपस्थित रहे । सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि चालू वित्तीय वर्ष के तृतीय त्रयमास का इंटरनल ऑडिट शीत कालीन अवकाश के बाद जनवरी में सम्पन्न किया जाएगा।


