शाहजहांपुर में एसपी आवास के पास देर रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो दरोगा घायल हो गए। घटना के बाद, एसपी के एस्कॉर्ट वाहन से दोनों घायल दरोगाओं को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। क्योंकि उनकी चोटें गंभीर नहीं थीं। घटना तब हुई जब तिलहर थाने में तैनात दरोगा प्रमोद और रिट सेल में तैनात दरोगा सर्वेश किसी सरकारी कार्य से एसपी आवास गए थे। वहां से लौटते समय, जब वे बाइक से सड़क पर आए, तो एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों दरोगा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, एसपी की सुरक्षा में तैनात एक एस्कॉर्ट गाड़ी उसी समय वहां से गुजर रही थी। एस्कॉर्ट कर्मियों ने घायल दरोगा को देखकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी। इसके बाद, स्कॉर्ट वाहन से ही दोनों घायल दरोगा को राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया। टक्कर मारने वाला कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों दरोगा मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि दोनों को इलाज के लिए भेजा गया था। तहरीर प्राप्त होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


