संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पांच थानों के प्रभारियों में बदलाव किया है। सोमवार रात जारी आदेश के अनुसार, अनुज कुमार तोमर को कोतवाली चंदौसी, मोहित कुमार चौधरी को थाना असमोली और राजीव कुमार मलिक को थाना गुन्नौर का प्रभारी बनाया गया है। इन बदलावों में अखिलेश प्रधान को थानाध्यक्ष जुनावई की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सुधीर पंवार को पहली बार थाना हजरतनगर गढ़ी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना जुनावई के प्रभारी रहे मेघपाल सिंह को हटाकर थाना AHTU में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, सत्यविजय सिंह को निरीक्षक अपराध थाना हयातनगर बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 37 उपनिरीक्षकों के तबादले हुए थे, जिसमें तीन थानों के एसएसआई को भी हटाया गया था।


