सचिवालयकर्मी महिला का शोषण करने वाला गिरफ्तार:वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था, धर्म बदलने का दबाव बनाया

सचिवालयकर्मी महिला का शोषण करने वाला गिरफ्तार:वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था, धर्म बदलने का दबाव बनाया

लखनऊ में सचिवालय में तैनात महिला कर्मी से दुष्कर्म, धर्मांतरण का दबाव और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पट्टी हरनाम सिंह, सियाना (बुलंदशहर) निवासी वली मोहम्मद कुरैशी (25) के रूप में हुई है। पीड़िता से उसने छह लाख रुपए भी वसूले थे। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे बढ़ाने के नाम पर आरोपी ने उनसे संपर्क किया। विश्वास जीतकर उसने उनका घर का पता ले लिया और लखनऊ पहुंचकर निवेश के बहाने रुपए लेता रहा। धीरे-धीरे वह शादी का दबाव बनाने लगा और कुल छह लाख रुपए वसूल चुका है। शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर संपर्क किया पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने छल से उनका अश्लील वीडियो बना लिया और उसी के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। धमकाकर कई बार होटल ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी उनके किराए के कमरे पर भी पहुंचकर मनमानी करता था। वीडियो वायरल कर नौकरी से निकलवाने की धमकी पीड़िता ने बताया कि वली मोहम्मद कुरैशी बार-बार धमकी देता था कि बात न मानने पर वह सचिवालय में वीडियो वायरल कर देगा और उनकी नौकरी छुड़वा देगा। परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी जाती थी। डर के कारण वह वर्ष 2023 से उसकी ब्लैकमेलिंग सहने को मजबूर थी। वीडियो वायरल न करने की एवज में आरोपी हर माह रुपए भी वसूलता था। बहनों पर भी पाबंदियां लगाईं पीड़िता का कहना है कि आरोपी न सिर्फ उन पर बल्कि उनकी बहनों पर भी पाबंदियां लगाता था। उनसे बहनों से न मिलने को कहता और मुस्लिम धर्म अपनाने व हिजाब पहनकर घर से निकलने का दबाव बनाता था। मना करने पर धमकाता था।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *