आजिंक्य रहाणे ने 95 रनों की खेली तूफानी पारी:लखनऊ में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई जीती,आंध्र प्रदेश के साथ अगले दौर में पहुंची

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए से डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई और आंध्र प्रदेश पहले ही अगले दौर में अपना स्थान बना चुकी है। सोमवार को ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच के दौरान सोमवार को स्टार खिलाड़ी नदारद रहे। मुंबई टीम के स्टार सूर्य कुमार यादव और आयुष म्हात्रे सहित कई दिग्गज खिलाड़ी मुकाबले के दौरान यहां नजर नहीं आये। केरल के स्टार संजू सैमसन भी आज मुकाबले के दौरान नहीं दिखे। आयोजकों के अनुसार सूर्य कुमार यादव भारतीय टी-20 टीम के साथ जुड़ गए हैं। अन्य खिलाड़ी भी अन्य मुकाबलों के लिये रवाना हो गये। रहाणे ने 56 गेंद पर ठोके 95 रन आज खेले गए मुकाबलों में गत चैंपियन मुंबई ने आंजिक्य रहाणे (नाबाद 95) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत ओडिशा को नौ विकेट से पराजित किया। इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का चुनाव किया। पहले बल्लेबाजी कर ओडिशा ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाये। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभ्रांशु (1) और संदीप (19) जल्द आउट हो गये। संदीप ने 31, संबित और आशीर्वाद ने 28-28 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से सूर्यांश ने तीन विकेट लिये। जवाब में मुंबई ने एक विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। आजिंक्य रहाणे ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 95 रन बनाये। असम ने केरल को दी शिकस्त प्रद्युन सैकिया की शानदार बल्लेबाजी और सादिक हुसैन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत असम ने केरल को पांच विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम पर टॉस जीत कर असम ने केरल को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। संजू सैमसन के बिना उतरी केरल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 62 रन के योग पर चार बल्लेबाज आउट हो गये। असम की ओर से सादिक हुसैन ने चार विकेट लिये। मुख्तार हुसैन, अभिनव चौधरी और अब्दुल एजाज कुरैशी ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में असम ने सात गेंदे बाकी रहते पांच विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रद्युन सैकिया ने 41 रनों की आतिशी पारी खेली। विदर्भ ने आंध्र प्रदेश को हराया अमन मोखाड़े (50) के आतिशी अर्धशतक के बाद यश ठाकुर की घातक गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ ने आंध्र प्रदेश को 19 रनों के अंतर से पराजित किया। इकाना स्टेडियम बी मैदान पर खेलेए गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने आठ विकेट खोकर 154 रन बनाये। अमन मोखड़े और अक्षय वाडकर ने दमदार बल्लेबाजी कर टीम को संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाया। अमन ने 35 गेंदों में सात चौके की मदद से 50 रन बनाये। अक्षय ने 41 रनों की पारी खेली। आंध्र की ओर से राजू ने चार विकेट लिये। जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम 135 रन बना सकी। अविनाश ने सबसे अधिक 44 रन बनाये। विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने चार विकेट चटकाये। अमनदीप ने दिलाई छत्तीसगढ़ को जीत अमनदीप खरे की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत छत्तीस गढ़ ने रेलवे को पांच विकेट से पराजित किया। इकाना स्टेडियम बी मैदान पर खेले गए मैच में रेलवे के 170 रनों के जवाब में छत्तीसगढ़ ने पांच विकेट खोकर पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। विजयी टीम के अमनदीप सिंह 47 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की बदौलत नाबाद 78 रन बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *