बागपत में आग से झुलसे बुजुर्ग की मौत:सुलगती बीड़ी बिस्तर पर गिरने से हुआ हादसा

बागपत में आग से झुलसे बुजुर्ग की मौत:सुलगती बीड़ी बिस्तर पर गिरने से हुआ हादसा

बागपत के हरचंदपुर गांव में रविवार को एक बुजुर्ग की आग में जलकर मौत हो गई। यह हादसा सुलगती बीड़ी बिस्तर पर गिरने से हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरचंदपुर निवासी शौकीन के अनुसार,उनके परिजन यूनुस अपने कमरे में आराम कर रहे थे। इसी दौरान उनके हाथ से सुलगती बीड़ी अचानक बिस्तर पर गिर गई, जिससे गद्दे में आग लग गई। यूनुस उम्रदराज होने के कारण तुरंत खुद को आग से बचा नहीं पाए। देखते ही देखते आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और लपटें तेज हो गईं। कुछ ही पलों में पूरा बिस्तर जलकर राख हो गया। घरवालों को जब कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया तो वे दौड़कर पहुंचे। हालांकि, तब तक आग का प्रकोप बढ़ चुका था। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर यूनुस को बचाया नहीं जा सका। आग से बुरी तरह झुलसने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली बागपत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण सुलगती बीड़ी ही माना जा रहा है। कोतवाली बागपत प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि धूम्रपान करते समय सावधानी बरतें और बीड़ी या सिगरेट को पूरी तरह बुझाकर ही रखें, ताकि ऐसे हादसों से बचाव किया जा सके।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *