छेड़छाड़ के डर से स्कूल जाने से डरती छात्राएं:भाजपा पार्षद और बेटों पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, पिता पर भी जानलेवा हमला

बरेली के जीजीआईसी में पढ़ने वाली 10वीं और 11वीं क्लास की तीन सगी बहनों ने डीएम से सुरक्षा की मांग की है। तीनों बहनें सोमवार को अपने पिता के साथ स्कूल यूनिफॉर्म में डीएम कार्यालय पहुंचीं। छात्राओं ने कहा-“डीएम सर, हमें स्कूल जाने में डर लगता है। कस्बे का दबंग भाजपा पार्षद और उसके दोनों बेटे हमारे साथ छेड़छाड़ करते हैं।” शेरगढ़ के जागनलाल पहुंचे प्रशासन के पास
बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले जागनलाल अपनी तीन बेटियों के साथ दोपहर में डीएम दफ्तर पहुंचे। छात्राओं ने कहा कि रास्ते में पार्षद ख्यालीराम के बेटे अर्जुन और अंकित द्वारा आए दिन छेड़छाड़ और मारपीट की जाती है। विरोध करने पर मनचलों ने उनके पिता पर भी जानलेवा हमला किया। शादी समारोह में पिता पर हमला
परिजनों के अनुसार, 2 नवंबर 2025 को कावर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए पिता पर सभासद ख्यालीराम और उसके बेटों ने हमला कर दिया। हमले के बाद वे बेहोश होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराएँ लगाए बिना सिर्फ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। तीन दिन बाद उल्टा क्रॉस केस
परिवार का कहना है कि आरोपी पक्ष की सांठगांठ के चलते पुलिस ने तीन दिन बाद पीड़ितों पर ही उल्टा क्रॉस केस दर्ज कर दिया। न्याय न मिलने पर 10 नवंबर 2025 को पीड़ित पक्ष दामोदर पार्क, बरेली में धरने पर बैठ गया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना तुड़वाया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सीएम और डीजीपी से की शिकायत
इसके बाद 1 दिसंबर को जागनलाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी से लखनऊ में मिले। उन्होंने डीजीपी को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरी बेटियां दबंगों के डर से स्कूल जाने से डरती है। जिस पर डीजीपी ने बरेली में अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। स्कूल जाने से डर रही छात्राएं
फिलहाल तीनों छात्राएं डरी हुई हैं। वे स्कूल जाना चाहती हैं, लेकिन दबंगों की धमकियों के कारण खतरा बना हुआ है। परिवार का कहना है कि ख्यालीराम और उसके बेटे लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं। वे कहते है अगर समझौता नहीं किया तो जान से मार देंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *