अधिवक्ता-संघ चुनाव में अध्यक्ष-मंत्री-कोषाध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर:उपाध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशियों में मुकाबला; 12 दिसंबर को मतदान

अधिवक्ता-संघ चुनाव में अध्यक्ष-मंत्री-कोषाध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर:उपाध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशियों में मुकाबला; 12 दिसंबर को मतदान

बाड़मेर में अधिवक्ता निर्वाचन मंडल की ओर से अधिवक्ता संघ के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। इससे पहले कचहरी परिसर में चुनावी माहौल देखने को मिला। सोमवार को नाम वापसी के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो गई। अध्यक्ष पद के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए 4, मंत्री पद के लिए 2, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों के बीच चुनाव लड़ा जाएगा। सोमवार को दिनभर मान मनुहार का दौर चलता रहा। अध्यक्ष के लिए भरे नामांकन बलवंत सिंह चौधरी, श्रवण कुमार चौधरी, हाकमसिंह भाटी, उपाध्यक्ष के लिए पदमाराम, मंत्री के लिए अमित बोहरा, भगवानसिंह, राणाराम, जेठाराम और किरण मंगल और कोषाध्यक्ष के लिए तरूण व्यास ने अपना नाम वापस लिया। निर्वाचन अधिकारी सवाई माहेश्वरी ने कहा- अध्यक्ष पद के लिए भाखराराम गोदारा, विष्णु भगवान चौधरी के बीच सीधी टक्कर होगी। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार होने के कारण अमित बोहरा, जेठाराम प्रजापत, भैराराम बेनीवाल, नारायणराम गौड़ के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। मंत्री पद के लिए बृजमोहन सिंह और स्वरूपसिंह भदरू और कोषाध्यक्ष पद के लिए गौरव खत्री और पदमाराम जयपाल के बीच सीधी टक्कर होगी। 8 घंटे होगी वोटिंग चुनाव की स्थिति साफ हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होगा। चुनाव 12 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। इसके बाद उसी दिन गिनती कर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। चुनाव की वोटिंग, काउंटिंग प्रक्रिया पुस्तकालय भवन में होगी। अधिवक्ता संघ बाड़मेर की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी सवाई माहेश्वरी, एडवोकेट नरसिंह सोलंकी और जसवंत बोहरा को बनाया गया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *