प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त में हो रही देरी को लेकर आज रायपुर नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं और हितग्राहियों ने निगम कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन में वे परिवार भी शामिल थे, जिन्होंने घर निर्माण के लिए कर्ज लेकर काम शुरू किया है, लेकिन किस्त न आने से निर्माण अधर में लटका हुआ है। “कर्ज लेकर घर बना रहे लोग, किस्त नहीं मिली” हितग्राहियों ने आरोप लगाया कि वे रिश्तेदारों से उधार लेकर, गहने गिरवी रखकर और छोटे-छोटे कर्ज लेकर घर बना रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि महीनों से उनके खाते तक पहुंच ही नहीं रही। कई परिवार अब भी किराए के मकानों में रहने के लिए मजबूर हैं। 800 हितग्राहियों को नहीं मिला पैसा—नेता प्रतिपक्ष ने पहले भी उठाया था मुद्दा कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया था कि करीब 800 हितग्राहियों को उनकी किस्त नहीं मिली है। उन्होंने आरोप लगाया था कि योजना में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के बावजूद नगर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। प्रेस वार्ता के बाद निगम अधिकारियों ने भुगतान जारी होने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक किसी हितग्राही को राशि नहीं मिली। 40 से अधिक वार्डों के हितग्राही पहुंचे आज निगम में हुए विरोध में दक्षिण विधानसभा के छाया विधायक आकाश शर्मा, छाया पार्षद डॉ. सुभाषिनी ऋषि देवांगन, पार्षद कन्हैया अग्रवाल, शेख मुशीर, सत्यनारायण नायक सहित कई नेता मौजूद रहे। सड्डू, फुंडार, वीरभद्र नगर, छोटा अशोक नगर, गुढ़ियारी, राजेंद्र नगर, अमलीडीह और महात्मा गांधी नगर समेत कई इलाकों के 120 से ज्यादा हितग्राही प्रदर्शन में शामिल हुए। निगम का आश्वासन—12 से 20 दिसंबर के बीच जारी होगा भुगतान विरोध के बाद नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडे ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर कहा कि 12 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच सभी पात्र हितग्राहियों के खातों में रकम भेज दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने निगम को 800 हितग्राहियों की सूची भी सौंपी, जिनकी किस्त अब तक अटकी हुई है।


