अलीगढ़ में गोरई थाना क्षेत्र के साथिनी गांव के पास सोमवार दोपहर करीब दो बजे मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर मथुरा जा रही थी, तभी पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक महिला की पहचान दिसवार निवासी शिवकुमारी (करीब 50 वर्ष) पत्नी शेर सिंह के रूप में हुई है। वह अपने बेटे अनिल के साथ अपाचे बाइक से अपने मूल गांव दिसवार से साथिनी स्थित बैंक में किसी निजी काम से गई थीं। बैंक का काम पूरा करने के बाद वे मथुरा लौट रही थीं। साथिनी के निकट पहुंचते ही पीछे से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर गिर गई। इस हादसे में बेटे अनिल को काफी चोटें आईं, जबकि मां शिवकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में एसएसआई उदयवीर सिंह ने बताया कि मृतका के पुत्र अनिल द्वारा तहरीर दी गई है। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस ने रोडवेज बस और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।


