बालोतरा में पिछले साल दिसंबर में शराब के ठेके पर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके सहयोगी को भी पकड़ा है। दोनों एक साल से फरार थे। इस मामले में पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामला जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के कौशलू गांव का है। 4 दिसंबर 2024 को आरोपियों ने एक शराब के ठेके पर हमला बोलकर तोड़फोड़ और मारपीट की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा था। ठेके के पास अवैध कारोबार चलाना चाहता था एसपी रमेश ने बताया- सिणधरी थाने में पीड़ित डूंगराराम ने 5 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि खारिया खुर्द निवासी भानाराम उर्फ भानिया पुत्र हुकमाराम ने 4 दिसंबर 2024 को कौशलू गांव स्थित उसके शराब के ठेके पर हमला बोला। भानाराम के साथ 7-8 साथी थे। आते ही उन्होंने शराब ठेके पर तोड़फोड़ की और मारपीट की। वह ठेके के पास अवैध कारोबार चलाना चाहता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। भानाराम और उसका एक साथी कंवराराम पुत्र चूनाराम (निवासी निंबलकोट) घटना के बाद फरार हो गए। उनके सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी। लेकिन दोनों डिटेन नहीं हो सके। पुलिस ने भानाराम पर 5 हजार का इनाम घोषित किया। सिणधरी थानाधिकारी उमेश विश्नोई की पुलिस टीम ने आखिरकार मुख्य आरोपी भानाराम और कंवराराम को डिटेन कर लिया। ठेके के बराबर अवैध कारोबार चला रहा था इनामी आरोपी भानाराम उर्फ भानिया का आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वह अपने सहयोगियों के साथ ठेके के पास अवैध शराब का धंधा चलाना चाहता था। भानाराम के खिलाफ सिणधरी में 6 और पाली में एक मामला दर्ज है। कंवराराम के खिलाफ आरजीटी बाड़मेर में तीन और सिणधरी में दो मामले दर्ज हैं।


