सीकर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में आज छात्र संगठन NSUI की इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्षता निवर्तमान इकाई अध्यक्ष कपिल शर्मा व विक्रम वर्मा ने की। NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने कहा कि पढ़ाई के साथ लीडरशिप के गुण डवलप करने के लिए स्टूडेंट्स पोलिटिक्स एक प्रैक्टिकल लैब जैसी है। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में बताते हुए काॅलेज से जुड़ी स्टूडेंट्स प्रॉब्लम के बारे में बताया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने 37 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में सचिन चौधरी को बायो विंग प्रभारी और प्रवीण लूणा को अध्यक्ष तथा विमल चिनिया को मैथ्स विंग प्रभारी और हिमांशु चावला को अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं, खुशवंत व हिमांशु चावला को महासचिव, पंकज कल्याण, विजय कांसली, लक्की गुर्जर, राहुल रोलन, निरंजन जांगिड़, घनश्याम शर्मा, तुषार चौधरी, साक्षी कंवर, पूजा हुड्डा, रोनक थालोड़ को उपाध्यक्ष, यश गुर्जर, सचिन योगी, विजय बाकोलिया, नरेंद्र कुमार, रमेश वर्मा, गौरव, अमित सिंह, सरजीत सिंह, आकाश, मोहित जेठीवाल, उमेश चाहिल, मनीष स्वामी, निरपाल सिंह, नरेंद्र निठारवाल, अविनाश माहिच, निखिल, चेतन जेरठीवाल, शिवानी सैनी, प्रियंका बोचल्या, मोनिका सैनी कौ सचिव घोषित किया गया है। छात्र प्रतिनिधि नरेंद्र गुर्जर ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी।


