गाजीपुर में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के लिए तीन दिवसीय 72वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पीजी कॉलेज के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के मानसिक विकास के साथ-साथ उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है। इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 2200 परिषदीय विद्यालयों के खेल में रुचि रखने वाले प्रतिभावान छात्र शामिल हुए। इसमें कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद सहित विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेता खिलाड़ियों और उनकी टीमों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। इसके बाद मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिल सकती है। यह खेलकूद प्रतियोगिता ‘खेलो इंडिया’ की थीम पर आधारित है।


