सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौथा आरोपी सतीश गेहलोद गिरफ्तार:कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष समेत तीन पहले ही पकड़े गए, दो साल पुराना है मामला

सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौथा आरोपी सतीश गेहलोद गिरफ्तार:कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष समेत तीन पहले ही पकड़े गए, दो साल पुराना है मामला

बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सतीश गेहलोद नामक इस आरोपी को रविवार देर रात पकड़ा गया और सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसका पुलिस रिमांड (पीआर) लिया गया। टीआई आरआर चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतीश गेहलोद (35) पिता मोहन गेहलोद है, जो आशाग्राम रोड, बड़वानी का निवासी है। मूल रूप से ग्राम हरीबढ़ का रहने वाला सतीश पिछले 15 सालों से बड़वानी में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, सतीश ने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया था। यह मामला अंजड़ क्षेत्र निवासी एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया था। महिला ने दो साल पहले आरोपियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की शिकायत की थी। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इससे पहले 29 नवंबर को कांग्रेस के पानसेमल ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष मनीष गोयल पिता कन्हैयालाल गोयल (निवासी तलवाड़ा बुजुर्ग, हाल मुकाम पानसेमल) और भगवान सोलंकी पिता टीकम सोलंकी (निवासी तलवाड़ा बुजुर्ग) को गिरफ्तार किया था। इसके बाद, 6 दिसंबर को जितेंद्र फोगला (52) पिता राधेश्याम फोगला को पकड़ा गया था। चौथे आरोपी सतीश गेहलोद (35) को 7 दिसंबर रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच अभी भी जारी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *