नमस्कार, कानपुर में आज की दिन की सबसे बड़ी खबर कल्याणपुर से रही। जहां एक भूमाफिया के बेटे ने एक युवक को नंगा करके उससे जूता चटवाया। बड़ी घटनाओं में गोवा नाइट क्लब में लगी आग में कानपुर का एक युवक जिंदा जल गया। वहीं इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने की वजह से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर कानपुर के कारोबारी की मौत हो गई। ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।


